धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती


बहसूमा। नगर के समीप मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। हनुमान जयंती के इस पावन पर्व शिक्षकों ने भगवान हनुमान की जीवन गाथा से जुड़ी कथाएँ प्रस्तुत कीं तथा भक्ति भाव से ओतप्रोत सुंदर-सुंदर भजनों का गायन किया। समारोह के दौरान विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत करते हुए भगवान हनुमान के चरित्र, उनके बल, बुद्धि और भक्ति के गुणों को विद्यार्थियों के जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य  ज़िया ज़ैदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और सभी छात्रों को हनुमान जी के गुणों से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस आयोजन को विद्यार्थियों के मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया विद्यालय इस दौरान परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक चेतना का विकास करना था, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से विद्यार्थियों को जोड़ना भी था। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी की सामूहिक सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा। पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक चेतना का विकास करना था, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से विद्यार्थियों को जोड़ना भी था।

Please follow and like us:
Pin Share