प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन के लिए गुरुओं की अहम भूमिका : ऊर्जा राज्यमंत्री  डा. सोमेन्द्र तोमर

शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में यूपी योद्धा एसोसिएशन द्वारा द्वितीय मोदीनगर जॉन योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री  डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन आशीष त्यागी ने किया तथा बीपीईएस विभाग के शिक्षक अंकित चौधरी ने प्रतियोगिता के इंचार्ज के रूप में भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में स्वाइन इंटरनेशनल।स्कूल, छाया पब्लिक स्कूल, कदम पब्लिक स्कूल, एकलव्य पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुरद्वारा पब्लिक स्कूल के कुल 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें आयु वर्ग बालक व बालिकाओं का 6-10 तथा 12-14 रहा।

प्रतियोगिता में प्रथम विजेता स्वाइन इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय विजेता छाया पब्लिक स्कूल तथा तृतीय विजेता कदम पब्लिक स्कूल रहा। मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कहा कि प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए उनके शिक्षको की अहम भूमिका है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस दौरान डॉ अरुण त्यागी, डॉ रूपा त्यागी, डॉ सरिता सिंधु, राकेश चौधरी, सर्वेश, अर्जुन सिंह, विजेंद्र, माही त्यागी, आशीष त्यागी, वरुण सिवाच एवं संस्थान की प्राचार्य डॉ रीना बंसल मुख्य मौजूद रहें।