सोशियोलॉजी विभाग के छात्रों की NET/JRF में बड़ी सफलता



मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। विभाग के पूर्व छात्र दीपांशी, पूजा और सुप्रिया ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर विभाग का नाम रोशन किया है। वहीं, वर्तमान में एम.ए. चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत सुमित और आकाश शर्मा ने भी नेट क्वालीफाई कर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का शानदार उदाहरण पेश किया है। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को आगे के शोध कार्यों के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग के अन्य शिक्षकों डॉ वाईपी सिंह, डॉ डीएन भट्ट, डॉ अरविंद सिरोही, डॉ दीपेंद्र, डॉ नेहा गर्ग और छात्रों ने भी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके इस उपलब्धि को प्रेरणास्पद बताया।

Please follow and like us:
Pin Share