मेरठ में पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ


मेरठ। नेहरू युवा केंद्र मेरठ, माय भारत युवा कार्यक्रम (खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में शनिवार को मेरठ जनपद के वेलकम आलिब्स होटल में पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दुष्यंत कुमार चौहान (समन्वयक, एनएसएस, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) ने वाराणसी से आए 27 युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वे मेरठ की क्रांतिकारी धरती और सांस्कृतिक विरासत को करीब से जान सकेंगे। उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. वैश्विक डवास (जिला युवा कल्याण अधिकारी, मेरठ) ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन से युवाओं में जोश भरा। वहीं, जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने भी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि मेरठ और वाराणसी की संस्कृति में समानता है, विशेषकर भगवान शिव की महत्ता के कारण दोनों जनपदों का पौराणिक महत्व है। उन्होंने युवाओं से इस आदान-प्रदान कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार नरेंद्र त्यागी ने किया। इस अवसर पर संदीप कुमार, राकेश यादव, देवेंद्र पटेल, आदर्श जायसवाल, विशाल पटेल, सुरेंद्र कुमार, संध्या पटेल, रितु यादव, फुलगेना देवी, नेहा पटेल सहित वाराणसी जनपद के सभी प्रतिभागी युवा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे और एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को नया आयाम मिलेगा।

Please follow and like us:
Pin Share