23 अक्टूबर को होगा आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन-क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी

PU

– 11 अक्टूबर को जनपदीय व 17 अक्टूबर को होगा मंडलीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन : डा0 रेनू

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 रेनू ने बताया कि आयुष मन्त्रालय, भारत सरकार के निर्देषो के अन्तगर्त दिनांक 23.10.2022 को आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन किया जाना है तथा दिनांक 12 सितम्बर 2022 से 23 अक्टूबर 2022 के मध्य आयुष विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैै। जनपद में स्कूलो में प्रातःकालीन प्रार्थना सभाओं में छात्ऱो को आयुर्वेद पद्धति हेतु जागरूक किए जाने हेतु व्याख्यान दिए जा रहे है एवं वरिष्ठ नागरिको को प्रातःकालीन सभाओ में घरेलू उपचार, आहार एवं आयुर्वेदिक पद्वति के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रमो की थीम हर दिन हर घर आयुर्वेद है। उक्त कार्यक्रमों के अन्तगर्त दिनांक 11.10.2022 को एक जनपदीय भाषण प्रतियोगिता एवं दिनांक 17.10.2022 को मण्डलीय भाषण प्रतियोगिता कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों एवं छात्राओं की आयोजित की जानी है जिसका विषय मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता है।

उक्त प्रतियोगिता में चयनित तीन प्रथम छात्रों एवं छात्राओं को क्रमषः रू0 5100, रू0 2100 एवं रू0 1100 व रू0 501 के दो सांतवना पुरस्कार प्रदान किऐ जाने की योजना है। इसी क्रम में मण्डल के जनपदों से चयनित छात्रों एवं छात्राओं की एक भाषण प्रतियोगिता मण्डल स्तर पर दिनांक 17.10.2022 को आयोजित की जानी है, जिसके अन्तगर्त चयनित तीन प्रथम छात्रों एवं छात्राओं को क्रमषः रू0 11000, रू0 5100 एवं रू0 2100 व रू0 1100 के दो सांतवना पुरस्कार प्रदान किऐ जाने की योजना है एवं चयनित छात्र एवं छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोंगिताओं में भी भाग लने हेतु पात्र होगें ।