
मेरठ।
श्री गुरु गोरखनाथ सेवा समिति मेरठ द्वारा आयोजित होने वाले 101वें अखंड भंडारे और ‘एक शाम बागड़ वाले के नाम’ कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इस क्रम में समिति द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन शारदा रोड स्थित सामुदायिक भवन में किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की गई।
समिति के सदस्य संजय भाई अजय सैनी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गोरखनाथ सेवा समिति हर माह की नवमी को लगातार भंडारे का आयोजन करती आ रही है। यह एक लंबा और श्रद्धा से जुड़ा परंपरा बन चुका है। इस वर्ष यह आयोजन अपने 101वें पड़ाव पर पहुंच गया है।

भजन संध्या और अखंड भंडारा
1 अगस्त, शुक्रवार की रात को ‘एक शाम बागड़ वाले के नाम’ के तहत भव्य भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन प्राचीन शीतला माता मंदिर, माता का बाग में किया जाएगा। जागरण में हरियाणा के प्रसिद्ध भजन गायक वीरू योगी एंड पार्टी (पलवल) अपनी प्रस्तुति देंगे। यह जागरण पूरी रात चलेगा।
इसके अगले दिन 2 अगस्त शनिवार को दोपहर 12 बजे से बाबा की इच्छा तक अखंड भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

पत्रकार वार्ता में पंकज गोयल, आकाश अग्रवाल, विजय भाई, देवदत्त माहेश्वरी, ऋषभ, मनोज भाई और राकेश गौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। राकेश गौड़ ने जानकारी दी कि राजस्थान स्थित बागड़ में बाबा के मंदिर से विशाल ज्योति मेरठ लाई जा रही है। इस ज्योति को विक्रम, विकी, अजय अग्रवाल, सुमित भैया, योगेश बंसल, तरुण, राजवीर सिंह (रोहतक) और रवि कुमार द्वारा मेरठ लाया जाएगा। इस अवसर पर ज्योति का पूजन एवं भव्य स्वागत भी किया जाएगा।
गोरखनाथ सेवा समिति का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सेवा, एकता और सद्भाव का संदेश फैलाना है। समिति का यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बन गया है।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समिति ने सभी श्रद्धालुओं और शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।