
मेरठ, 13 मई 2025 — बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, D ब्लॉक, शास्त्री नगर में एनसीसी गल्र्स कैडेट्स ने मॉक ड्रिल अभ्यास किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 यू पी. गढ़वाल बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल होपेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन एवं बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋतु रावत के निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु तैयार करना था, जिससे वे किसी भी संकट की स्थिति में सतर्क एवं सक्षम रह सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा ने छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण सत्र में सभी गर्ल्स कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के संचालन में लो. बनफर सिंह, GCI श्रुति सिरोही और वंदना सिंह का विशेष योगदान रहा।