एमआईईटी के फार्मेसी विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह,चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, प्रिंसिपल डॉ गरिमा गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छात्रों ने कई कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। जिसमे मिस्टर फ्रेशर तरुण मलिक,मिस फ्रेशर सुहानी,मिस्टर मैग्निफिशियंट प्रकुश शर्मा,मिस मैग्निफिशियंट आराधना मिश्रा, मिस्टर डैपर शोभित नलवा, मिस स्टाइलिश राधिका गुप्ता को चुना। मंच संचालन इति व हर्ष ने किया। इस अवसर पर विशि खत्री विपिन, अनूप कुमार, अदिति गिरी व समस्त विभाग मौजूद रहा । छात्र कोर्डिनेटर में केशव त्यागी, कृति भारद्वाज रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies