एमआईईटी स्कूल में 1 अगस्त से होगा चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता का

मेरठ –  मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2025 से किया जाएगा। इस चार दिवसीय आयोजन की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।

प्रिसिपल रूपाली सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून रीजन और नोएडा रीजन के सीबीएसई से संबद्ध प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। देहरादून रीजन के अंतर्गत उत्तराखंड के 11 जिलों एवं नोएडा रीजन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 जिलों से कुल 252 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें देहरादून रीजन उत्तराखंड से हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून, रुद्रपुर, खटीमा, रुड़की और नोएडा रीजन से बुलंदशहर, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, संभल, नोएडा, एटा, गाजियाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अमरोहा, मेरठ रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, हापुड़ आदि जिले शामिल है।

सीबीएसई की वेबसाइट पर अब तक 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। आयोजन सचिव विजित चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में तीन आयु वर्ग (अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19) में मुकाबले होंगे। नामांकन प्रक्रिया 31 जुलाई से आरंभ होगी और प्रतिदिन लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए स्कूल में दो शूटिंग रेंज में 30 टारगेट लगाए गए हैं। सुइस रेंज यानी ऑटोमेटिक डिजिटल स्कोर स्क्रीन के माध्यम से स्कोर डिजिटल प्राप्त होंगे।

वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल ने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के आवास, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था स्कूल प्रशासन द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

प्रेस वार्ता के दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन गौरव अग्रवाल, प्रिंसिपल रूपाली सहगल, वाइस प्रिंसिपल एकता सक्सेना, विजित चौधरी, शूटिंग कोच आकाश एवं मीडिया हेड अजय चौधरी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share