शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सस्था की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग, बी0फार्मा0, डी0 फार्मा, पोलिटेक्निक, बीoपीoएड के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के मेजर ध्यानचंद खेलकूद मैदान में आयोजित फुटबॉल टूनामेंट का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह आदि ने रिबन काट कर एवं खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया।
टूनामेंट के उदघाटन अवसर पर अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता है उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाता है। प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने अपने सबोधन में कहा कि आजकल हमारे देश के खिलाडियों ने अपने जुनून को हासिल करने के लिए खुद को खेल की ओर समर्पित कर दिया। आप सभी छात्रों को खेलने के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकालना चाहिए। परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास खेल के प्रति जुनून टीम भावन और टीम के सदस्यों के प्रति समर्थन देने की क्षमता होती है वही एक अच्छा खिलाडी होता है। टूर्नामेंट का पहला मैच बी0टेक की टीम ने 4-1 से जीत लिया। दूसरा मैच बी0फार्मा एवं बीoपीoएड विभाग के छात्रों के बीच खेला गया। जिसमें बीoपीoएड की टीम ने2-1 विजयी हुई। टूर्नामेट का फाइल मैच बीoपीoएड एवं बी0टेक के बीच हुआ।
इस मैच को बीoपीoएड की टीम ने 2-0 जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी टीम के खिलाडियों को संस्था के अधिकारियों द्वारा मैडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। डॉ संजय तिवारी, ब्रह्म सिंह, डॉ निधि, रितु वर्मा, दुष्यंत मिश्रा, पूजा शर्मा, कैनन आबिद, सरिता, विदिशा चौधरी, अभिषेक महेश्वरी, गौरव कुमार, धर्मेन्द्र तेवतिया, गौरव, अरूण शर्मा टूर्नामेंट के आयोजन में कोर्डिनेटर अभिनव राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का सहयोग रहा।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies