
परिचय : फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस के जवान
बहसूमा। आगामी 14 मार्च को होने वाली होली के पर्व एवं जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कश ली है। पुलिस ने बुधवार को गांव-गांव जाकर फ्लैग मार्च किया और ग्रामीण तथा नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 मार्च को होली का पर्व एवं जुमे की नमाज होने जा रही है। जिसके चलते आपस में शांति बनाकर एक दूसरे का सहयोग करें और त्योहार को शांतिपूर्ण मनाए। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को गांव महमूदपुर सिखेड़ा, माखननगर, शाहपुर- बटावली, अस्सा, तखावली, मोहम्मदपुर शकिस्त आदि गांव में पुलिसफोर्स ने फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 14 मार्च को होली का पर्व आ रहा है। इस समय जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। जिसके चलते दोनों समुदायों को आपस में मिलजुल कर त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा कायम करते हुए मनाये और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यदि त्यौहार के समय कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और कहां यदि कोई असमाजिक तत्व गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दे। समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह उपनिरीक्षक मुनेश गौतम, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक भावना, कोमल, हैड कांस्टेबल सुधीर चौधरी, मुंशी अमित सौलकी, नितिन कुमार, योगेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।