एमआईईटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग में 5 दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन दिवस पर स्काउट गाइड की अलग-अलग टोलियां के द्वारा आपदा एवं तंबू निर्माण एवं कल्चरल एक्टिविटी आदि कार्यक्रम किए गए। शिविर संचालक मनमोहन कुमार के नेतृत्व में बीएड छात्र-छात्राओं ने तंबू निर्माण, ध्वजारोहण एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनायें तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
व्यंजन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पूर्वी एवं पश्चिमी व्यंजनों का तालमेल प्रस्तुत किया।
तंबू निर्माण में टोली नंबर 3 (यूपी-15) ने प्रथम स्थान, टोली न0 7 ने द्वितीय स्थान व टोली न0 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टोली नंबर 6 (पंजाब किंग्स) कुकिंग में प्रथम स्थान, टोली न0 8 ने द्वितीय स्थान व टोली न0 2 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टोली नंबर 7 (हॉर्नबिंग) ने कल्चरल एक्टिविटी में प्रथम स्थान, टोली न0 6 ने द्वितीय स्थान व टोली न0 08 व 04 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रस्तुतीकरण में टोली न0 06 ने प्रथम स्थान, टोली न0 7 ने द्वितीय स्थान व टोली न0 08 व 05 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,आंकक्षा अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डाॅ सचिन कौशिक के द्वारा छात्र- छात्राओं के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies