मदरसे के पास डीजे बजाने पर फायरिंग, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, जांच में जुटी


मेरठ – बसंत पंचमी के दिन लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हुमांयू नगर में मदरसे के पास फायरिंग की गई। दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हुआ बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि आपस में फायरिंग की नौबत आ गई। वहीं त्योहार के दिन इस तरह साउंड सिस्टम को लेकर हुए विवाद से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मौके पर थाना पुलिस भी सूचना पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर मामला शांत कराया। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमांयू नगर में डीजे को लेकर युवक ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। विरोध करने पर पीड़ित के पिता पर फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग गए। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हुमांयूनगर निवासी अमजद काजीपुर बिजलीघर पर संविदाकर्मी है। अमजद ने बताया कि उसका पड़ोसी नाहिद बसंत पंचमी पर तेज आवाज में डीजे बजाकर दोस्तों संग डांस कर रहा था। उसके बेटे अयान ने डीजे का शोर कम करने को कहा इसी बात पर नाजिम ने उसे पीट दिया। जब अयान ने ये बात फोन कर अपने पिता अमजद को बताई। तो अमजद ने नाहिद उसके दोस्तों को रोका तो उन्होंने कई राउंड फायरिंग कर दी। अमजद ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। सीओ कोतवाली आशुतोष का कहना है कि शिकायत मिली है इसके आधार पर जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share