मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गूगल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता 60 विद्यार्थियों को गूगल प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट, कम्प्यूटर माउस आदि से सम्मानित किया गया।
क्लब की स्टूडेंट लीड शताक्षी जैन ने बताया की गूगल डेवलपर छात्र क्लब कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में छात्र डेवलपर्स को प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने छात्र समुदायों को प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाना है। कार्यक्रम छात्रों को सामाजिक समूहों, प्रौद्योगिकी और उपयोगकर्ता व्यवहार के बीच परस्पर क्रिया को समझने में सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को पाटने में मदद करता है। गूगल द्वारा जो भी प्रशिक्षण दिया जाता है, वह निःशुल्क दिया जाता है।
क्लब फैकल्टी मेंटर रोहित अग्रवाल ने बताया कि छात्रों ने गूगल स्टूडेंट क्लब की मदद से गूगल क्लाउड, एंड्रॉइड और फ्लटर जैसी विभिन्न तकनीकों का सफल प्रशिक्षण लेकर विभिन्न टूल सीखे हैं। एमआईईटी का कोई भी छात्र क्लब से जुड़कर विभिन्न नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण ले सकता है।
इस अवसर पर एमआईईटी जीडीएससी की लीड शताक्षी जैन और कोर टीम के सदस्य आशुतोष राणा, स्वाती पालीवाल,आकांक्षा बघेल, सुवंश जिंदल, वाणी मित्तल, ईशा कपूर, श्रेया सिंह, अगम गुप्ता, अधिराज पाण्डेय और मीडिया हेड अजय चौधरी मौजूद रहे।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies