
मेरठ।
शहर में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहे का है, जहां एक युवक सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से एक बार फिर साफ हो गया है कि शहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल थाना कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है, जहां पुलिस की नियमित गश्त होने का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों को किसी का कोई खौफ नहीं है।
स्थानीय लोग बोले—’पुलिस का डर खत्म’
चश्मदीदों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस चौराहे पर ऐसी वारदात हुई हो। आए दिन यहां मोबाइल झपटमारी और चैन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन केवल मूकदर्शक बना बैठा है।
बढ़ती वारदातों से लोग परेशान
लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग अब सड़कों पर फोन पर बात करने से भी डरने लगे हैं।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि हापुड़ अड्डा चौराहे और आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और झपटमारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस बार भी आंख मूंदे बैठा रहता है या फिर कोई ठोस कदम उठाता है।