अनुशासन से हर प्रतियोगिता जीती जा सकती है : प्रो. संगीता शुक्ला


● आर्यमन सांगवान को स्वर्ण पदक जीतने पर कुलपति ने किया सम्मानित

मेरठ – चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप (15-21 जनवरी) में स्वर्ण पदक जीतने वाले आर्यमन सांगवान को सम्मानित किया। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि अनुशासन और लगन के साथ अभ्यास करने वाला खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकता है। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि निरंतर अभ्यास और लगन से ही अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हर खिलाड़ी जीतना चाहता है , लेकिन कभी कभी हार भी होती है। जब कभी हार होती है तो उससे हमें सीखना चाहिए कि कमी कहां रह गई। उस कमी पर काम करना उसे दूर कर अगली प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। 105 यूनिवर्सिटी और 550 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में देशभर की 105 यूनिवर्सिटी के 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आर्यमन सांगवान ने 84 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. मृदुल गुप्ता और प्रो. वीरपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के प्रदर्शन की प्रमुख झलकियां —-
आर्यमन ने पहले दौर में जागरण लोकसिटी यूनिवर्सिटी के गौरव शर्मा को 8-0 से हराया और रायपुर यूनिवर्सिटी कर्नाटक के आदर्श को भी 8-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उनकी फाइट कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दीपांशु से 19-19 की बराबरी पर समाप्त हुई, लेकिन तकनीकी अंकों के आधार पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

टॉप 5 में बनाई जगह —-
आर्यमन सांगवान ने इस चैंपियनशिप में टॉप 5 में जगह बनाई और अब वह अप्रैल में श्रीलंका में होने वाले साउथ एशिया स्कूल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने आर्यमन को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Please follow and like us:
Pin Share