
– नारी के बिना सृष्टि अधूरी: कपिल देव अग्रवाल
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब और मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नारायणी अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस माह के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, उद्यमिता, पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 28 महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने किया। उनके साथ लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष पीयूष गोयल और एमआईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। भारतीय संस्कृति में महिलाओं को विशेष स्थान प्राप्त है। धर्म ग्रंथों में नारी को शक्ति, समर्पण और त्याग का स्वरूप माना गया है। एक पुरुष को अपने जीवन के हर पड़ाव पर एक महिला की जरूरत होती है। महिलाओं का सम्मान केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन किया जाना चाहिए।” पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष पीयूष गोयल ने कहा कि “नारी सृष्टि का अभिन्न अंग है और प्रत्येक महिला में दुर्गा का रूप नारायणी विराजमान है।” मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता ने बताया कि उनका संगठन एग्रीकल्चर-बेस्ड स्टार्टअप्स को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा,अब तक 50 से अधिक महिलाओं को सफल स्टार्टअप शुरू करने में मदद की गई है। हमारा लक्ष्य 1 लाख से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 28 महिलाओं को नारायणी अवार्ड 2025 से नवाजा गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में श्वेता बत्रा, निदेशक फोर्टे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,रचना पंडित निदेशक ब्लू हेवेन्स मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी,डॉ. रीटा गुप्ता, प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल, प्रो. रंजू नारंग प्रिंसिपल शालीग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज, डॉ. विभा गोयल निदेशक ब्रेंज ग्रुप ऑफ स्कूल, गुरप्रीत गौर ज्वेलरी डिज़ाइनर, गरिमा मित्तल निदेशक द केक फैक्ट्री,डॉ अंजू रस्तोगी निदेशक नीलकमल हॉस्पिटल, गरिमा अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉ प्रियंका गर्ग न्यूटीमा हॉस्पिटल, डॉ. नीरा तोमर प्रिंसिपल मल्लू सिंह इंटर कॉलेज, अर्चना जौहरी निदेशक लावनिया बुटीक, डॉ मीतू नेहरा एनेस्थेटिस्ट एवं कैंसर सर्वाइवर,डॉ कशिका जैन क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ तुष्यता अरोरा डर्मेटोलॉजिस्ट, बरखा वत्स निदेशक सरवानी क्रिएशन, सीमा हाडा निदेशक त्रिका चाय, नीतू सिंह निदेशक जोकोटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ पूनम रानी वैद्य ऑर्गेनिक मशरूम फार्मिंग एंड फूड प्रोसेसिंग, नीरू तोमर निदेशक नीरू डेलिकेसी, बबीता शर्मा निदेशक रवीर प्रोडक्ट्स एलएलपी, आंचल सक्सेना को-फाउंडर मैड ओवर मिलेट्स, सुनीता शर्मा संस्थापक जिज्ञासा एंटरप्राइजेज (ब्रांड कुटुंब), प्रेरणा माहेश्वरी मार्केटिंग आर्म कागज के फूल, रितिका सिंघल फाउंडर फूड फॉर फूडीज, आकांक्षा जे. शारदा को-फाउंडर मकाया एमएमडब्लू, सीए मिली रस्तोगी कृष्णा कैप्स,
सोनबीरी आराध्या महिला सहायता समूह शामिल हैं। इस आयोजन में मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ. माधुरी गुप्ता, निदेशक डॉ. के.एल.ए. खान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी, इन्क्यूबेशन मैनेजर अदनान रेहमान और ई सेल का विशेष योगदान रहा। नारायणी अवार्ड 2025 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत से समाज को आगे बढ़ा रही हैं। इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने का संकल्प लिया।