क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया रोजगार मेला


●13 कम्पनी द्वारा 1059 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 367 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित
फोट


मेरठ – सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 13 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया (09 कम्पनी ऑफलाइन तथा 04 कम्पनी ऑनलाइन)  जिनके द्वारा जेप्टो राईडर, इन्श्योरेंस एडवाईजर, बिजनेस एग्जीक्यूटीव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मल्टीटास्किंग आदि पदो पर लिया गया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों का शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक तथा राजू यादव व0स0 द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि वह रोजगार संगम पोर्टल व सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। साथ ही साथ कम्पनी के एच0आर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं कार्यां से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 13 कम्पनी द्वारा 1059 अभ्यर्थियो के साक्षात्कार कर कुल 367 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियो द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share