एलिट क्रिक्रेट एकेडमी ने वैष्णवी एकेडमी को हराया


मेरठ। एलिट क्रिक्रेट एकेडमी के ग्राउंड पर वैष्णवी और एलिट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। वैष्णवी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।  वैष्णवी की टीम ने 23 ओवर में सभी विकेट खो कर 129 रन बनाए। जिसमें सौरभ ने 41 और आदित्य ने 15 रन बनाए । गेंदबाजी में एलिट एकेडमी की तरफ से श्रेष्ठ , राघव ने 2–2 तथा श्याम , पार्थ , आयु  ने एक एक विकेट लिया । जवाब में एलिट क्रिकेट एकेडमी ने 23.2 ओवर में 3 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाजी में अक्षित ने 26 युवराज ने 21 और समर्थ ने 19 रन बनाए। वैष्णवी एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में आरव , वंश ने दो दो तथा अवि ने एक विकेट लिया। इस मौके पर एलिट क्रिक्रेट एकेडमी के कोच नितिन चौधरी, अखिल कुमार तथा  हेमंत शर्मा मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share