
मेरठ। कल डीपीएसआई क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर एलिट क्रिक्रेट एकेडमी और डीपीएसआई क्रिकेट एकेडमी के बीच अंडर 12 का मैच खेला गया। एलिट क्रिक्रेट एकेडमी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। डीपीसीआई एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बनाए। बल्लेबाजी में डीपीएसआई की तरफ से गगन ने 20 , तथा संचित और दीपक ने 16 – 16 रन बनाए। एलिट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में राघव ने 3 तथा दीपू ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलिट एकेडमी ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत प्राप्त की। एलिट की तरफ से बल्लेबाजी में आरव ने 40 रन तथा राम और आकाश 10 व 8 रन बनाकर नाबाद आए। डीपीएसआई की तरफ से गेंदबाजी में यश ने 2 तथा दीपक व संचित ने एक विकेट लिया। मैच से पहले एकेडमी के कोच नितिन चौधरी, अखिल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस मौके पर हेमंत शर्मा मौजूद रहे ।