ट्रक की चपेट में आने से ई रिक्शा पलटी, आधा दर्जन घायल


बहसूमा। क्षेत्र के ग्राम मोड खुर्द में बुधवार की सुबह मजदूरों से भारी एक ई रिक्शा ट्रक की साइड लगने से पलट गई। जिससे ई-रिक्शा में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हस्तिनापुर सीएचसी में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। बताते चले कि बुधवार की सुबह रामराज निवासी ई रिक्शा चालक मनोहर रामराज की ही रहने वाली कुछ महिला मजदूरों को लेकर बहसूमा में किसी किसान के यहां मजदूरी करने के लिए छोड़ने जा रहा था। जैसे ही मनोहर अपनी ई रिक्शा को लेकर क्षेत्र के ग्राम मोड खुर्द में पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रक संख्या यूपी 37 टी 9661 ने उसमें साइड मार दी। साइड लगने से ई रिक्शा पलट गई और उसमें सवार चालक मनोहर, ज्योति, सुखी, बिरम कुमारी, सविता, पार्वती,मीता, संतो, परमिता सरिता आदि घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हस्तिनापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है तथा घटना की जांच करने में जुट गई है। थाना प्रभारी इंदु वर्मा का कहना है कि जो ट्रक पकड़ा गया है उसमें कोयला लगा हुआ था तथा ट्रक चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है। पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share