
मेरठ। क्षेत्र के गांव झुनझुनी के जंगल में अज्ञात कारणो से एक किसान के गन्ने के खेत में आग लग गई। जिसमें लगभग 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर स्वाहा हो गई। पीड़ित किसान ने थाना पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते चले कि क्षेत्र के गांव झुनझुनी निवासी जसवीर राणा पुत्र तिरमल सिंह ने बताया कि उनका गन्ने का खेत गांव के पास आ रहा है। जिसमें शुक्रवार को अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसमें लगभग 5 बीघा गन्ने की फसल जलकर स्वाहा हो गई। जब उन्हें सूचना मिली तो आसपास खेतों पर काम कर रहे अन्य किसानों ने उसमें मिट्टी, पानी एवं गन्ने की हरी पत्ती तोड़कर आग पर काबू पा लिया। जिसमें लगभग पांच बीघा गन्ने की फसल जलकर स्वाहा हो गई। उन्होंने थाना पर इत्तेफाकिये में रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।