
मेरठ – लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन विभाग की आचार्य डॉ आभा गुप्ता को आरएसएस डीआई की उत्तर प्रदेश शाखा के आगरा शहर में डायबिटीज विषय पर आयोजित कार्यशाला में डॉ सरिता बजाज अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ0 आभा गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित लोगो को डायबिटीज से संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस कार्यशाला में विभिन्न शहरों से विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ सम्मिलित हुए। प्राचार्य डॉ0 आर सी गुप्ता ने डॉ आभा गुप्ता को उनकी उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ दी।