मेरठ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीएम, एसएसपी, दिल्ली हादसे के बाद बढ़ी सुरक्षा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा



मेरठ।  डीएम और एसएसपी ने रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। रविवार को डीएम वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा पहले सिटी स्टेशन पहुंचे इसके बाद कैंट रेलवे स्टेशन गए। अफसरों ने स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था, यात्रियों की भीड़, क्राउड मैनेजमेंट और जरूरी सुविधाओं आदि का जायजा लिया। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के तहत पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की और सुरक्षा के इंतजाम देखे। बता दे कि मेरठ से प्रयागराज के लिए संगम ट्रेन है जो सीधे कुंभ नगरी जाती है। इसके अलावा नौचंदी ट्रेन भी है। इन दोनों ही ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ है। वहीं दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़ चल रही है। कुंभ जाने के लिए लोगों की भीड़ स्टेशन पर रहती है। ऐसे में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना न हो और भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसकी जांच के लिए डीएम, एसएसपी रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोनों अफसरों ने दिल्ली और प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी भी ली। बता दे कि शनिवार रात लगभग 9.30 बजे दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनों के लेट होने के कारण अचानक स्टेशन ओवर क्राउडेड हुए और भगदड़ हो गई। इस हादसे में 3 बच्चे और कुल 18 लोगों की मौत हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share