
– आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को किया जाये चाक-चौबंद : आयुक्त
मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद व डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ अभियोजन कार्यों तथा कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारी को आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी शिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत चिन्हित शिवालयो का निरीक्षण करें तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शासन से चिन्हित गैंगस्टर, माफिया की समीक्षा करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। आनलाईन गवाही को बढावा दिया जाये। मंडल स्तर पर अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि पॉक्सो, गैंगस्टर, माफिया जैसे अन्य आपराधिक कृत्यो में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये तथा गवाह को समय पर उपलब्ध कराते हुये गवाही कराना सुनिश्चित करें जिससे कि अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिल सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, जिलाधिकारी मेरठ डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।