
मेरठ। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन 18 फरवरी 2025 को विकास भवन सभागार में सांय 05.00 बजे किया जायेगा। उन्हांने समिति के सम्मनित सदस्यों से गत बैठक की कार्यवाही, विभिन्न विभागों में उद्यमियों की समस्याओं पर विचार/चर्चा, अन्य बिंदुओं अध्यक्ष की अनुमति से संबंधित पूर्ण विवरण/कृत कार्यवाही के साथ बैठक में भाग लेने हेतु अनुरोध किया है।