जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने नौसैनिक टीम का आभार प्रकट करते हुए की स्मारिका भेंट

जनपद मेरठ में सैनिक कल्याण कार्यालय 1945 में स्थापित किया गया था, उसके बाद पहली बार भारतीय नौ सेना ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दस्तक दी। कैप्टन संजय चाम्बीयाल और उनकी टीम कार्यालय पहुॅची और नौ सैनिकों से बैठक की। बैठक में नौ सैनिकों की पेंशन, पार्ट-2 आर्डर, जन्म तिथि तथा नाम परिवर्तन आदि समस्याओं की सुनवायी की।

बैठक में यह बात सामने आयी की भारतीय नौ सेना का रिकार्ड दप्तर आई0एन0एस0 तानाजी, जो मुम्बई में स्थित है, अपनी कार्यशैली में विलम्ब से कार्य कर रहा है। जिससे नौ सैनिक असन्तुष्ट है। कैप्टन संजय चाम्बीयाल ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समाधान किया जायेगा। हर छः महीने में नेवी की टीम आयेगी और यह भी प्रयास किया जायेगा कि सब एरिया मेरठ स्थित भूू0पू0 सैनिक सहायता केन्द्र में एक नौ सेना का सैनिक तैनात किया जायेगा। उन्होने भारतीय नौ सेेना से दी जा रही आर्थिक सहायता एवॅ योजनाओं की जानकारी भी दी। हर नौ सैनिक को एक नेवी की टोपी भी कैप्टन संजय द्वारा दी गई।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन(आई एन) राकेश शुक्ला ने नौ सैनिक टीम का आभार प्रकट करते हुए उन्हें उ0प्र0 सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से सम्बन्धित स्मारिका भेट की। उन्होने वाईस एडमिरल सूरज बैरी, एन0एम0, ए0वी0एस0एम0, सी0पी0एस0 का भी इस पहल के लिए आभार प्रकट किया। नौ सैनिकों एॅव उनके परिवारों में बहुत हर्ष एवॅ उल्लास देखा गया है, चूॅकि ऐसा मेरठ में पहली बार हुआ है। 

Please follow and like us:
Pin Share