जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के उपबंधो के अनुसरण में उ0प्र0 राज्य के मेरठ जिले का जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से संसदीय/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11-बागपत समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 43-सिवालखास, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03-मुजफ्फरनगर समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 44-सरधना, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-बिजनौर समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 45-हस्तिनापुर (अ0जा0), तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10-मेरठ समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण मतदान केन्द्रो का उपबंध किया गया है।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies