जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोर का निरीक्षण

जिला जज रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के द्वारा राजकीय सम्प्रेषण गृह किषोर का निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोर में जिला जज एवं जिलाधिकारी द्वारा किशोरो से वार्ता करते हुये सम्प्रेषण गृह में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की गयी। तत्पश्चात् खाने की गुणवत्ता, स्टॉक रजिस्टर, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, वार्ड की साफ-सफाई, क्लास रूम आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर राजकीय सम्प्रेषण गृह किशोर के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।