जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया सूरजकुंड बाल गृह व नारी निकेतन का निरीक्षण



मेरठ। शुक्रवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा द्वारा सूरजकुंड बाल गृह व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। सूरजकुंड बालगृह पर जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बच्चो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, दवाई आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। उन्होने वहां शयन कक्ष, शिक्षण कक्ष, लाईब्रेरी का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम को शौचालय की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) में बच्चो को दी जा रही सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने बच्चो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, पढाई आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। उन्होने वहां किचन, शौचालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, नारी निकेतन का स्टॉफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share