शिक्षा निदेशक ने की 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालययी कुश्ती प्रतियोगिता तैयारियों की समीक्षा

68 वीं राष्ट्रीय विद्यालययी कुश्ती प्रतियोगिता अंदर-19 बालक बालिका वर्ग जिसका आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक किया जाना है इसकी समीक्षा डीएन इंटर कॉलेज मेरठ में शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक ) उत्तर प्रदेश डॉ महेंद्र देव  ने की सर्वप्रथम संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल , उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद , सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा दिनेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी , लेखाधिकारी राम जी ,सह जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्ण कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पारुल वर्मा,मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह ने बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके उपरांत सभी का परिचय प्राप्त कर गया परिचय प्राप्त करने के उपरांत समीक्षा प्रारंभ की गई एक-एक बिंदु की समीक्षा बहुत ही गहनता से की गई समीक्षा के दौरान आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश जारी किए गए होटल पर प्रतिदिन खिलाड़ियों को साफ सफाई की निगरानी व्यवस्था की दायित्व दिए जाएं प्रतिदिन दो बिसलेरी की बॉटल उपलब्ध कराई जाए छोटी-छोटी चीजों का विशेष ध्यान रखा जाए की टॉयलेट साफ सुथरे हैं या नहीं तथा टावर बेडशीट स्वच्छ होने चाहिए रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर जो भी रिसेप्शन पर ड्यूटी देंगे उन्हें हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए तथा उनकी भाषा शैली बहुत अच्छी होनी चाहिए खाने की गुणवत्ता उच्च स्तरीय होनी चाहिए वित्तीय अनियमित बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्रतियोगिता के दौरान किसी भी अधिकारी यह कर्मचारी के द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्यूं आर कोड के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी प्रत्येक जानकारी क्यूं आर कोड पर उपलब्ध होगी क्यूआर कोड मुख्य स्थान पर चिपकाए जा रहे हैं प्रत्येक विद्यालय के मुख्य द्वार पर क्यूं आर कोड उपलब्ध है प्रचार प्रसार के लिए अधिक से अधिक सोशल मीडिया का उपयोग किया जाना है शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव ने बताया कि तैयारी अच्छे स्तर पर की जा रही है परंतु पूरे देश का मान सम्मान जुड़ा है इसलिए छात्र-छात्राओं को देने वाले पुरस्कार की गुणवत्ता भी उच्च होनी चाहिए परिवहन व्यवस्था तथा होटल व्यवस्था पर पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग लिया जाए आज की समीक्षा बैठक में प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह अनिल कुमार संजय शर्मा ,सुषमा यादव ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार,  डॉ नीरा तोमर, डॉ नारायण शरण, प्रशान्त चौधरी, उपेन्द्र कुमार,जोनी, द्रोण वीर यादव, डॉ गोरव पाठक आदि उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share