
परिचय:-श्रद्धांजली देते हुए स्कूल के छात्र छात्राएं
बहसूमा। डीमोंटफोर्ट एकेडमी में बुधवार को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनगर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रातःकालीन सभा में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर व मोमबत्तियाँ जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अकादमिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने इस कार्यतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की एवं मृतकों की आत्मा की शांति और शोक-संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।