चोरी की रकम को लेकर मेरठ में दिल्ली पुलिस का छापाशामली पुलिस के सिपाही के घर से बरामद हुई 27 लाख की नगदी

मेरठ में दिल्ली पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के सिपाही के घर पर छापेमारी की। दिल्ली पुलिस को छापेमारी के दौरान सिपाही के घर से चोरी की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने नकदी के पैसों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, जानी खुर्द निवासी सिपाही शामली जिले की ट्रैफिक पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। रविवार को सिपाही के घर पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दिल्ली पुलिस को सिपाही के घर से 27 लाख रुपए मिले। दिल्ली पुलिस के अनुसार उनके यहां थाना कीर्तिनगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी, उस चोरी से संबंधित 27 लाख रुपए मेरठ में छिपाए गए हैं ,जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया । अब चोरी की रकम बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस शातिर चोर को उसके रिश्तेदार के मेरठ के जानी खुर्द स्थित घर पर ले आई यहां से चोर की निशानदेही पर 27 लाख रुपए बरामद हुए है । दिल्ली से चोरी की रकम रखते हुए चोर रिश्तेदार ने किसी प्लॉट बेचने की नगदी बताकर उसके घर पर सुरक्षित रखने के लिए दी थी जिसको दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं दिल्ली पुलिस नोटों की बरामदगी करके अपने साथ ले गई।
उधर, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र कहना है कि दिल्ली पुलिस में जानी खुर्द में दबिश देकर 27 लाख रुपए बरामद किए है जो कि दिल्ली से चोरी होना बताए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने मेरठ पुलिस को दबिश की कोई सूचना नहीं दी है।