
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के सर्जरी विभाग में 50वीं वर्षगांठ का आयोजन “सर्जरी एल्यूमिनी एकेडमी फाउंडेशन” द्वारा किया गया। उक्त सी०एम०ई० का विषय “चिकित्सा शिक्षाविदों और रोगी देख भाल उत्कृष्टता”था। सी०एम०ई० में 50 सालों में सर्जरी की विशेषताओं, आधुनिकता एवं मरीज़ के इलाज के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सी०एम०ई० में विभिन्न सत्र जैसे वैज्ञानिक सत्र, शैक्षणिक सत्र आदि का आयोजन किया गया। उक्त सी०एम०ई० मेडिकल कॉलेज मेरठ की परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। जिसमें शल्य चिकित्सा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी गई। सी०एम० ई० में मुख्य वक्ताओं में डॉ सुरेश एच एस, सीनियर न्यूरोसर्जन बेंगलुरु,डॉ संजय पांडे, डॉ अभिषेक जैन, डॉ पीयूष गुप्ता,डॉ श्याम कुमार, डॉ प्रतीक अरोरा,डॉ सुनील कमल, डॉ अनिल पवार, डॉ फैजल अमीर रहे। सी०एम०ई० कार्यक्रम के वक्ताओं ने शल्य चिकित्सा के विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किया तथा शल्य चिकित्सा में आधुनिकता के बारे में विस्तृत चर्चा की। सी०एम०ई० सर्जरी विभाग द्वारा सुचारू रूप में संपन्न किया गया। सी०एम०ई० के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ धीरज राज सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा विभाग रहे। सी०एम०ई० कार्यक्रम में डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ योगिता सिंह, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ संजीव कुमार और संदीप मालियान, डॉ राहुल सिंह, सर्जरी विभाग के जूनियर व सीनियर रेसिडेंट आदि उपस्थित रहे।