कांवड़ यात्रा में सिविल डिफेंस वार्डनों की अहम भूमिका, ड्यूटी निभाई निष्ठा के साथ



मेरठ: सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ के हापुड़ रोड क्षेत्र, कमला चौकी एवं लोहिया नगर थाना क्षेत्र में सिविल डिफेंस के वार्डनों ने अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। पोस्ट नंबर 5 और 6 पर तैनात सिविल डिफेंस वार्डन लगातार सक्रिय ड्यूटी में रहे, जिससे क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रही।

यह ड्यूटी पर्यवेक्षक मोहम्मद यूसुफ की देखरेख में सम्पन्न हुई, जिन्होंने वार्डनों को आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रेरणा प्रदान की। वहीं घटना नियंत्रण अधिकारी प्रभात (शताब्दी नगर) के निर्देशों के अंतर्गत सैक्टर वार्डन मोहम्मद सुहैल एवं मोहम्मद दानिश ने भी सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निष्पादन किया।

सभी वार्डनों की सतर्कता, अनुशासन और सेवा भावना का ही परिणाम रहा कि पूरा क्षेत्र कांवड़ यात्रा के दौरान शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहा। श्रद्धालुओं और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

सिविल डिफेंस की यह सक्रियता एक बार फिर यह साबित करती है कि आपदा हो या आयोजन, जब भी राष्ट्रहित की बात आती है, सिविल डिफेंस के जांबाज़ वार्डन हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share