

परिचय:-ट्राफी देते हुए स्कूल के शिक्षक एवं मुख्य अतिथि
बहसूमा। रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे खेल के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों डॉक्टर देवेंद्र यादव व श्रीमती मोनिका यादव सामाजिक कार्यकर्ता तथा विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर सिम्मी सहोता ने दीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले स्काउट गाइड की टीम द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं झंडा रोहण किया गया तथा मशाल जलाकर खेलो को प्रारम्भ किया गया। स्काउट एंड गाइड की टीम द्वारा परेड की गई। कक्षा नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के द्वारा बैलून रेस, बॉल रेस व फ्रॉग रेस के साथ-साथ साडे नाल रहोगे तो ऐश करोगे के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा एक व दो के बच्चों ने ये तो सच है कि भगवान है के गाने पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी l कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों की 50 व 100 मीटर की रेस कराई गई तथा कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों की रिले रेस कराई। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने अलग-अलग राज्य की संस्कृति पर आधारित ड्रेस में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें गोवा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र आदि राज्य की संस्कृति पर आधारित ड्रेस में नृत्य कर बहुत शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 6,7 व कक्षा 8 के बच्चों ने आत्मरक्षार्थ लाठी चलाकर व डंबल पी•टी•का शानदार प्रदर्शन किया। यह देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में गोला फेक, डिस्कस थ्रो व रस्सी खींच प्रतियोगिता कराई गई। अभिभावकों के लिए भी रस्सी खींच व डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की गई। 6 सदनों में हुई इन सभी प्रतियोगिताओं में शहीद भगत सिंह हाउस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर सिम्मी सहोता ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेंद्र यादव ने बच्चों को हमेशा इमानदारी से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा श्रीमती मोनिका यादव ने बच्चों को अपने जीवन से जुड़े खेल के कई रोचक किस्से सुनाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर मनजोत कौर, स्वाति अरोड़ा, मोनिका, दीप्ति शर्मा, हरप्रीत कौर,सिमरन गगरेजा, हर्षिका अरोड़ा, नेहा देओल, प्रभजोत कौर, कोमल राणा, रीटा छाबड़ा, हिना ग्रोवर गुरजीत कौर अमृतपाल कौर, परमजीत,सोनाली, खुशबू, कविता, विजय कुमार, पी•टी•आई•अशोक कुमार, निखिल आर्य, धनवीर सिंह, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, सूरज जैन, मुकेश कुमार, बलेराम, दीपक कुमार, नरेंद्री, पूजा ब्रह्मवती, सुशीला,आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।