
परिचय:-प्रगति कार्ड देते हुए शिक्षक
बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में वार्षिक परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके तहत अभिभावको ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों के शैक्षिक, बौद्धिक तथा मानसिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों के द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्राप्त अंकों के बारे में बातचीत की। परीक्षा परिणाम को देखकर बच्चे और अभिभावक बहुत हर्षित हुये। अभिभावको ने परीक्षा परिणाम को देखकर कहा हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें लगता है कि स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन ने हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम स्कूल के प्रशासन और शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं।विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने अभिभावकों से बातचीत की और बच्चों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। सचिव ने वार्षिक परीक्षा परिणाम के अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। और कहा कि मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि हमारे छात्रों ने इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हमारे स्कूल की शिक्षा प्रणाली और हमारे शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। हमारा स्कूल हमेशा से ही अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि हम बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी अध्यापक हर संभव प्रयास करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के सर्वागीण विकास के लिए अध्यापक के साथ ही अभिभावक का भी सहयोग अपेक्षित होता है। क्योंकि विद्यालय और परिवार के सहयोग से ही एक बच्चे को देश को सुयोग्य नागरिक बना सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर मुकुल त्यागी, अमित शर्मा, सुब्रत चटर्जी, संजू कौशिक, गुलाब सिंह, चिंकी, स्वप्ना, नेहरा, मानसी दुबलिश, कुमार गौरव, अमरदीप सिंह, अजय कुमार, प्रिया आदि का सहयोग रहा।