
मेरठ – नगर व क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों संस्थानो में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की और से उन्हें पुरस्कार दिये। नगर के समीप स्थित डीपीएम पब्लिक स्कूल तथा डीपीएम इंस्टीट्यूट एजुकेशन में सचिव जगदीश त्यागी व प्रोफ़ेसर हरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। नगर के समीप स्थित श्रीमनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम एवं हषोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, एवं प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने ध्वजारोहण कर किया इस मौके पर सभी छात्राओं ने तिरंगा को सलामी देते हुए शहीदों को नमन किया इस मौके पर मुख्य रूप से समस्त स्टाफ मौजूद रहा। क्षेत्र के गांव सदरपुर में स्थित श्री स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी इंदु वर्मा प्रबंधक मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर स्कूल में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया जिसमें अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह सदरपुर प्रधान पुत्र सुशील कुमार एवं शिक्षक रामगोपाल, श्रीमती मंजू, मोहम्मद राशिद सैफी, मोहम्मद परवेज, श्रीमती पूजा, श्रीमती सुनीता, अंजलि, मोहम्मद शाहनवाज सैफी, विनित धीमान, तनु, वर्णिका गोला, पलक चौधरी, खुशी, विजेता देशवाल, अक्षय शर्मा आदि मौजूद रहे *रामराज में स्थित बाल शिशु मंदिर में* 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राहुल बंसल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अरविंद चौधरी रहे। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति, ज्ञान, परीक्षा, तत्वदान, शांतिकुंज हरिद्वार का परीक्षा परिणाम में प्रथम द्वितीय एवं तहसील स्तर पर आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय अध्यापिका श्रीमती विरेंद्र कौर ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य उमेश शर्मा, मयंक गुप्ता, आदि लोग शामिल रहे। मौडखुर्द में स्थित डीमोन्टफोर्ट एकेडमी में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल की संचालिका गरिमा चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर समीर वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने तिरंगे को सलामी देते हुए शहीदों को नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर केके शर्मा, उपप्रधानाचार्य नीना पांडे, प्रशांत कुमार आदि शिक्षको का सहयोग रहा। वहीं दूसरी ओर रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस का 76 वां पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे नन्हें मुन्ने बच्चो द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर डा0 सिम्मी सहोता व प्रधानाचार्य आमीर खान ने किया। कार्यक्रम में ‘ये देश रंगीला’, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ ,है प्रीत जहाँ की रीत सदा’, ‘अपना भारत सुन्दर देश’, ‘ए मेरे वतन के लोगो जरा खूब लगा लो नारा’ आदि गानों पर नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांधा गया। स्कूल डायरेक्टर डा० सिम्मी साहोता ने सभी बच्चों व देशवासियो को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज रविवार का दिन होने के कारण भी इतनी संख्या में बच्चो का गणतन्त्र दिवस का पर्व मनाने के लिए आना उन बच्चो की देशभक्ति को दर्शाता है। उन्होंने गणतन्त्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य आमिर खान ने अपने सम्बोधन में बच्चों को गणतन्त्र दिवस मनाने का कारण बताया तथा उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ। इस अवसर पर स्वाति अरोरा, अमृत पाल कौर, हर प्रीत कौर, प्रभजोत कौर, स्वाती शर्मा, मोनिका गुम्बर कविता रानी, परमजीत ,नेहा देओल, रीटा छाबड़ा, धनवीर सिंह, अनिकेत राणा, निखिल आर्य, प्रवेश कुमार, सुशील कुमार, अवतार देशवाल ,सूरज जैन, मुकेश कुमार बलेराम, अर्जुन आदि उपस्थित रहे। सदरपुर में स्थित श्रीस्वामी बालचंद्रानंद इंटर कॉलेज में प्रबंधक सचिन देशवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना रानी एवं अध्यक्ष अभिषेक देशवाल आदि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अतिथियों ने शहीदों के चरित्र पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें देश पर निछावर करने वाले शहीदों के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा करनी है। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वही दुसरी ओर ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सकिश्त में प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह ने सचिवालय में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। ग्राम पंचायत बटावली में प्रधान सरदार गुरबचन सिंह ने ध्वजारोहण शहीदों को नमन किया। थाना परिसर में गणतंत्र दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों ने झंडे को सलामी देकर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हमें देश पर निछावर शहीदों के के पद चिन्हों पर चलकर अपने देश के लिए सेवा करनी है। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
