शुक्रवार को हरिद्वार से महामंडलेश्वर व राष्ट्रीय मंत्री भारतीय साधु अखाड़ा डॉ प्रेमानंद स्वामी जी मेरठ स्थित मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ मंदिर साकेत पहुचे जहाँ उनका फूल मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके उपरांत उन्होंने माँ बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ मंदिर में हवन पूजन कर मंदिर राज पुरोहित आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी व उपस्थित श्रद्धालुओ को आशीर्वाद दिया।
महामंडलेश्वर व राष्ट्रीय मंत्री भारतीय साधु अखाड़ा डॉ प्रेमानंद स्वामी जी द्वारा बताया गया कि मां बगला मुखी का चतुर्भुज अदित्य विग्रह दर्शन जल्द ही हरि के द्वार, हरिद्वार स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा। मंदिर राज पुरोहित आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी ने कहा कि मां बगला मुखी का चतुर्भुज अदित्य विग्रह दर्शन जल्द अब हरिद्वार में भी होगा, यह मेरा सत्य संकल्प था जो अब पूर्ण होने वाला है इसमें मेरा कोई प्रयास नहीं है। मां बगलामुखी देवी का आशीर्वाद और मेरे मित्रों का सहयोग रहा है मैं मात्र निमित्त हूं। जय मां बगलामुखी। इस अवसर पर कामेश शर्मा, योगेश अग्रवाल, लोकेश कुमार, विपुल सिंघल, विशाल बंसल, अमित सैनी, अमित सेठिया, हिमांशु वर्मा, नरेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।