परीक्षितगढ़ महोत्सव का चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काटकर किया उद्धघाटन



मेरठ। – 15वे परीक्षितगढ़ महोत्सव उद्घाटन के अवसर पर नगर के माता कात्यायनी देवी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काटकर व माता कात्यायनी की ज्योति प्रचण्ड की. उन्होंने कहा कि परीक्षितगढ़ रामायण और महाभारत कालीन पर्यटन स्थल है। अखिल विद्या समिति ने परीक्षितगढ़ महोत्सव आयोजन करके यहाँ के एक अलग ही पहचान स्थापित की है, जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। महोत्सव को नगर पंचायत का हर सम्भव सहयोग मिलेगा. पूनम रुहेला व स्वाति चौधरी ने माता का श्रृंगार किया. पूर्व चेयरमैन अमित मोहन टीपू व भाजपा के महामंत्री अमल खटीक ने मा दुर्गा की आरती वंदना की. उन्होंने कहा कि परीक्षितगढ़ को पर्यटन एवं ऐतिहासिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ महोत्सव का आयोजन 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक किया जाएगा, जिसमें नगर की सामाजिक संस्थाएं एवं स्कूल कॉलेज का भी विशेष योगदान रहेगा। इस आयोजन में देश-विदेश के सैकड़ो लोग परीक्षितगढ़ के पर्यटन स्थलों के दर्शन करेंगे, वही ऐतिहासिक महोत्सव का आनंद लेंगे. भजन संध्या में कृष्ण गोपाल शर्मा, राधा रानी, गीता,अनुष्का, रामनारायण शर्मा नरेंद्र शर्मा ,कपिल यादव, मोहित कश्यप, नगर संघ चालक राजकुमार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। इस अवसर पर पूनम रुहेला, मोहिनी वर्मा, स्वाति चौधरी, सीमा उपाध्याय, रिंकू सिंह, रजनी अग्रवाल, योगेश नंदिनी, रितु गौतम, स्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रीना यादव,रिया लोहरे, उर्मिला रुहेला, मा श्याम सिंह मलवार, लीला वर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा,अर्यन्त चौधरी, सुशील रस्तोगी, प्रमोद शर्मा, पवन गुर्जर, मोहित शर्मा,जितेंद्र चौधरी, हिमांशु आदि का विशेष सहयोग रहा।

Please follow and like us:
Pin Share