
मेरठ। भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने आज जाने-माने भारतीय अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ ब्राण्ड के कैंपेन ‘ मूव यॉर वे ’ के दूसरे चरण की शुरूआत की है। कैंपेन की पहली फिल्म की शानदार सफलता के बाद यह दूसरी फिल्म आत्मविश्वास के साथ अपने व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने का संदेश देती है। कैंपेन के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अग्रवाल, चीफ़ इनोवेशन ऑफिसर, कैंपस एक्टिववियर ने कहा, “ हमारा कैंपेन ‘ मूव यॉर वे’ अपने अंदाज में भावनाओं की अभिव्यक्त का जश्न मनाता है, इस यात्रा की शुरूआत नवम्बर में हमारी पहली फिल्म के साथ हुई थी। दूसरी फिल्म भी हमारे इसी दृष्टिकोण पर ज़ोर देते हुए संदेश देती है कि जब आप अपने अंदाज़ में आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं तो आपके सामने ढेरों अवसर खुल जाते हैं। जीवन हमारे सामने कई अवसर लेकर आते हैं और हमारी प्रमाणिकता एवं जुनून हमारी प्रगति को गति प्रदान करते हैं। ‘ मूव यॉर वे ’ एक कैंपेन से कहीं बढ़कर है’ यह ऐसा अभियान है कि आज के युवाओं को उनके व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। यह सिर्फ एक शुरूआत है और आने वाले समय में भी हम अपने कलेक्शन के साथ इसी भावना को समर्थन देते रहेंगे। “