शनिवार को ब्लॉक मवाना में निराश्रित महिला पैंशन व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना से सम्बंधित जानकारी देने हेतु कैम्प लगाया गया ।जिसमें महिलाओं की समस्या को सुनते हुए समाधान किया गया, जिनके आधार लिंक नहीं थे उनसे आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त की गई व कुछ महिलाओं की खाते की एनपीसीआई करवाने हेतु जानकारी दी गई। जिससे सभी लाभार्थीयो को समयानुसार विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होता रहे ।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies