
परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर देर रात मेरठ की ओर से दिल्ली जा रहे एक कार चालक से टोल कर्मियों को टोल के पैसे मांगना उस समय भारी पड़ गया, जब कार चालक ने टोल कर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
टोल कर्मियों ने बताया कि कार पर लगे फास्ट्रैक में पैसे न होने के कारण उन्होंने कार को रोक लिया था। जब पैसे मांगे तो कार चालक आग बबूला हो गया और उनके साथ गाली-
गलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान टोलकर्मी बाल-बाल बच गए।
घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद टोल मैनेजर ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी और कार के नंबर से आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे के मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा पर शनिवार देर रात एक कार चालक मेरठ की ओर से दिल्ली जा रहा था। कार चालक ने कार पर लगे फास्ट टैग में पैसे ना होने के चलते टोल का बूंम तोड़ दिया और वह भागने लगा। तभी टोल कर्मियों ने उसे थोड़ा आगे रोक लिया और टोल के पैसे मांगे। कार चालक ने थोड़ा आगे जाने के बाद टोल कर्मियों पर दो फायर झोंक दिए। जिसमें टोलकर्मी गौरव चौधरी और आशीष मिश्रा बाल-बाल बच गए। घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर टोल मैनेजर भूपेश त्यागी और श्याम ठाकुर ने कार का नंबर देते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस तो प्लाजा पहुंची और घटना स्थल की जांच के बाद कार के नंबर और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।