ब्रिस्कपे ने सीमा पार भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

PU


मेरठ – पेयू द्वारा समर्थित प्रमुख क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट प्लेटफॉर्म, ब्रिस्कपे, ने खास तौर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एक नया और क्रांतिकारी समाधान पेश किया है। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए पेयू और पेपाल के ए2ए ट्रांसफर और कार्ड पेमेंट्स को एक साथ लाया गया है, जिससे निर्यातकों, सर्विस प्रोवाइडर्स, मार्केटप्लेस विक्रेताओं और फ्रीलांसर्स को अब इंटरनेशनल ट्रांज़ेक्शन्स करने में बहुत आसानी हो रही है।
सभी तरह के पेमेंट्स के लिए एक ही प्लेटफॉर्म —-
ब्रिस्कपे के इस नए प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यह एमएसएमई को अलग-अलग ग्राहक प्राथमिकताओं को समझने और पूरा करने का मौका देता है। इससे उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ेगी और वे तेज़ी से बढ़ भी सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म से व्यवसाय अपनी ग्लोबल नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं और नए मौके पा सकते हैं। ब्रिस्कपे के सह-संस्थापक और सीईओ, संजय त्रिपाठी, कहते हैं, “हमारा मकसद उन वित्तीय और ऑपरेशनल चुनौतियों को हल करना है, जो एमएसएमई के लिए हमेशा सिरदर्द रही हैं। हम सीमा पार भुगतान को और आसान बना रहे हैं और ए2ए, कार्ड-आधारित और वॉलेट-आधारित पेमेंट्स के जरिए अलग-अलग विकल्प दे रहे हैं। इससे न सिर्फ व्यवसायों की लागत कम हो रही है, बल्कि उन्हें ज्यादा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का मौका भी मिल रहा है, जिससे उनका विकास और नवाचार तेज़ी से हो सकता है। हम मानते हैं कि यदि भारतीय एमएसएमई को सही टूल्स मिल जाएँ, तो वे ग्लोबल कॉमर्स में बड़े लीडर बन सकते हैं। इससे न सिर्फ उन्हें फायदा होगा, बल्कि हमारी पूरी इकोनॉमी को भी बढ़ावा मिलेगा।”

Please follow and like us:
Pin Share