एमआईईटी में पुस्तक मेले का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई पुस्तक पढ़ने में रुचि



मेरठ। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) की सेंट्रल लाइब्रेरी में भव्य बुक फेयर का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल एवं कैंपस निदेशक डॉ एसके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर सेंट्रल लाइब्रेरी की हेड निधि गुलाटी ने पुस्तक मेले का सफल संचालन किया। पुस्तक मेले में कुल आठ प्रमुख प्रकाशकों ने भाग लिया, जिनमें हरि बालाजी पुस्तक वितरक, बिरला प्रकाशन, बीएसपी प्रकाशन, खन्ना प्रकाशक, मैक्ग्रॉ-हिल, एस. चंद, सवेरा पुस्तक वितरक तथा मेड ईज़ी प्रकाशन शामिल रहे। प्रकाशकों द्वारा अभियांत्रिकी की सभी शाखाओं, प्रबंधन, औषधि विज्ञान तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयगत पुस्तकों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। पुस्तक मेले में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ज्ञानवर्धक पुस्तकों में गहरी रुचि दिखाई। पुस्तकें विशेष रूप से अभियांत्रिकी, प्रबंधन, औषधि विज्ञान एवं पर्यावरण से संबंधित विषयों पर केंद्रित रहीं। संस्थान के प्रबंधन ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक अभिरुचियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही।

Please follow and like us:
Pin Share