आयुक्त की अध्यक्षता में हुयी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक

आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 160वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंदिरापुरम विस्तार योजना हेतु ग्राम महीउद्दीनपुर कनावनी की अर्जित की गयी भूमि के संबंध में, शासन द्वारा अफोरडेबल हाउसिंग नीति के अधीन समाजवादी आवास योजना के मूल्यांकन के संबंध में, आरडीसी योजना मंे व्हीकल फ्री जोन में सामुदायिक सुविधा हेतु निर्मित दस किओस्को हेतु आवंटी द्वारा जमा करायी गयी धनराशि रिफंड किये जाने हेतु, वित्तीय वर्ष 2021-22 की बैलंेस शीट का अनुमोदन किये जाने के तथा राजेन्द्र नगर गैस गोदाम की जमीन के भू-उपयोग परिवर्तन के संबध्ंा मंे विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर सचिव जीडीए सी0पी0 त्रिपाठी, जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष जीडीए गाजियाबाद राकेश कुमार, जिलाधिकारी हापुड मेधा रूपम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।