
मेरठ। युवा कल्याण विभाग मेरठ के द्वारा बुधवार को गुरुकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज पांचली खुर्द विकासखंड जानी खुर्द में ब्लॉक स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, प्रधानाचार्य रविकांत एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुलकित त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के 100 मी० सब जूनियर बालक वर्ग में देवांश निवासी गैझा व सब जूनियर 100 मी बालिका वर्ग में सोफिया निवासी पांचली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी सब जूनियर जूनियर व सीनियर में क्रमशः जानी, महपा व पांचाली की टीम ने की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में सब जूनियर व जूनियर में क्रमशः सिसोला बुजुर्ग व पांचाली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में जूनियर वर्ग में तरुण व सब जूनियर शाकिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में सीनियर वर्ग में शिवम कुमार सब जूनियर वर्ग में केशव प्रथम स्थान। पुलकित त्यागी, आनंद शुक्ला वरुण शर्मा दिलीप चौधरी दिवाकर सिंह आदि द्वारा विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया