भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जावेद मलिक ने दक्षिण विधानसभा मे सह प्रभारी नियुक्त किये

मोदी मित्र अभियान को गति देने के लिये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी एंव मेरठ दक्षिण विधानसभा प्रभारी मोदी मित्र अभियान नासिर सैफी की संस्तुति पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जावेद मलिक ने दक्षिण विधानसभा मे सह प्रभारी नियुक्त किये। आज सर्किट हाऊस मेरठ मे राज्यमंत्री डॉ.सोमेन्द्र तोमर ने सभी सह प्रभारियों को पटका पहनाकर स्वागत किया और मजबूती के साथ अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा मोदी मित्र बनाने का आह्वान किया। नासिर सैफी ने कहा कि दक्षिण विधानसभा मे पांच हजार मुस्लिमों को मोदी मित्र बनाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करेंगें। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने कहा कि मोदी मित्र अभियान मे ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़े जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया हो या ले रहे हो। सम्मानित होने वाले सह प्रभारियों मे जीशान गाजी, आसिफ सैफी, शादाब अलवी, परवेज़ सैफी, जुबैर जब्बार, रईस कुरैशी, डॉ.यूनुस , कोसर जहाँ एडवोकेट, फिरोज चांद, गुड्डू हाशमी आदि शामिल रहे। इस दौरान क्रिकेट कोच अतहर अली, रिंकु वर्मा आदि मौजूद रहे।