
मेरठ। लालकुर्ती में नय्यर पैलेस के पीछे भाजपा नेता के यहां छापा मारकर 13 जुआरियों को एसपी सिटी की टीम ने पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने ढाई हजार रुपये बरामद किए हैं। लोगों का कहना था कि पुलिस की शह पर जुआ चल रहा था। जिसको एसपी सिटी की टीम ने गोपनीय ढंग से छापा मारकर पकड़ा है। लोगों का यह भी कहना है यहां पर लोग शराब पीकर उत्पात भी मचाते हैं। इसकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पास जुआ व सट्टे की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद सदर बाजार पुलिस को भाजपा नेता अजय खटीक निवासी पीएल शर्मा रोड के यहां जुए की सूचना पर लालकुर्ती नय्यर पैलेस के पीछे मारा छापा। पुलिस ने मौके से 13 लोगों को पकड़ा है। हालांकि अजय खटीक मौके से भाग गया। एसपी सिटी ने सदर बाजार पुलिस को आदेश देते हुए लालकुर्ती नय्यर पैलेस के पीछे बिना लालकुर्ती पुलिस को बताए छापा लगवा दिया।