
फोटो परिचय:-घायल अवस्था में युवक जगदीश नाथ
बहसूमा। क्षेत्र के गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी एक युवक अपनी कार में सवार होकर रामराज गया था। तभी पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवारो ने कार के बराबर में बाइक लगाते हुए कार की चाबी छिन ली। और उसे पर हमला कर दिया जिसमें कार सवार युवक के घायल हो गया। शोर मचाने पर बाइक सवार आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गई। पीड़ित ने थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच में जुड़ गई है। थाना प्रभारी इन्दू वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव महमूदपुर सिखेड़ा निवासी जगदीश पुत्र बनवारी नाथ अपनी कार में सवार होकर रामराज गया था। तभी वहां पर बाइक सवार यूवको ने उसको रोक लिया। और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़े में जगदीश का मोबाइल को तोड़ दिया और 3000 रुपये छिनने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना पर तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की डॉक्टरी के लिए हस्तिनापुर सीएचसी भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।